Media Center

Our Events

‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर सभी प्रकृति प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

आइए, आज इस अवसर पर ‘माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए हम अपनी धरा के सौंदर्य और हरियाली को बनाए रखने हेतु संकल्पित हों।

भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट सुल्तानपुर इकाई द्वारा दिनाँक 25/9/2023 को कस्बा सुल्तानपुर क्षेत्र में
कदंब, नीम, मोलश्री, गुलमोहर के पौधों का रोपण

दिनांक 29 /8 /2023 प्रातः 9:00 बजे वेदव्यास पब्लिक स्कूल नैनी प्रयागराज के सभागार में भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट प्रयागराज इकाई द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में 28 अगस्त 1730 को हरे पेड़ों को बचाने के लिए 42 वर्ष की अमृता देवी के नेतृत्व में 363 लोक बलिदान हुए थे जिसमें 71 नई शक्तियां थी उनकी स्मृति में अमृता देवी स्मृति प्रकृति पूजन कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि हम आज से अधिक से अधिक पौधा संरक्षण और रोपण करके 363 लोगों को श्रद्धांजलि देंगे कार्यक्रम में प्रकृति पूजन कार्यक्रम भी हुआ अंत में बेल, नीम, आवला, आम, अमरूद जैसे पौधों का रोपण करके संपन्न हुआ।

सूरत गुजरात में राकेश जी द्वारा लगातार पेड़ लगाने और पेड़ बचाने का मुहिम चलाया जा रहा है, राकेश जी को इस नेक कार्य के लिए सहृदय धन्यवाद ! भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट

बनियापुर ग्राम सभा में भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से पौधों का रोपण किया गया ! भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट

आरएमएस अकैडमी गोरखपुर में पौधारोपण किया गया ! जिसमें प्रधानाध्यापक पंकज जी ,52 यूपी बटालियन एनसीसी देवरिया, मनोज मिश्रा जी ,एनसीसी ट्रेनर अंगद यादव और अमित चौधरी जी उपस्थित रहे !
पौधारोपण संयोजक आदर्श गुप्ता जी गोरखपुर

आदर्श गुप्ता जी, अमित पांडे जी, राहुल निषाद जी ,यश यन पांडे जी, राकेश शुक्ला जी ,रवि पांडे जी और यसडी एकेडमी के बच्चों और शिक्षकों द्वारा बृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया ! बच्चों ने यह सौगंध भी लिया कि हम लोग इन पौधों का पूरा ध्यान रखेंगे ! गोरखपुर मे आदर्श गुप्ता जी द्वारा यह पर्यावरण प्रेम लगातार बना रहे !भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट गोरखपुर

दिनांक 16/7/ 2023 को प्रयागराज संगम क्षेत्र के समुद्रकूप आश्रम परिसर में सीए राजेंद्र प्रसाद जी, डॉ अमित कुमार पांडे जी, उच्च न्यायालय प्रयागराज के पूर्व उपाध्यक्ष सौरव तिवारी जी, आशुतोष जी, के साथ-साथ आश्रम के महाराज जी की उपस्थिति में बहुत रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ

हरीश बरनवाल जी के द्वारा लालगंज आजमगढ़ में अपने दोस्तों के साथ पर्यावरण जागरूकता के लिए कार्यक्रम चलाए गए और कुछ दोस्तों के साथ पेड़ लगाकर उसका पालक भी नियुक्त किया गया !! भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट

पर्यावरण माह के अंतर्गत ” बिट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम के तहत ग्रीनसेल मोबिलिटी और भूमि फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से वाराणसी में बिभिन्न स्थानों पर सफाई का विशेष अभियान चलाया गया | ग्रीनसेल मोबिलिटी के डिपो मैनेजर आकाश चंद्रा, मेंटेनेंस मैनेजर ब्रजेश श्रीवस्तवा, मंतोष पासवान तथा ऑपरेशन इग्जेक्टिव अनीश सिंह आदि उपस्थित रहे| इनके नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया तथा लोगो को यह संदेश दिया गया हमे सिंगल यूज पलस्टिक का कैसे इस्तेमाल करना है तथा नदी की सफाई हम सबकी कर्तव्य है इसलिए गंदगी न फैलाए हरोज सफाई करे |

श्रीमान ओमपाल सिंह, (ग्राम- खिरका जगतपुर काशीराम, मीरगंज, बरेली) द्वारा पर्यावरण के प्रति जन जागृति के लिए बरेली से साईकिल द्वारा यात्रा करने निकले थे और भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा उनके साथ दिनांक 3 जून 2023 “विश्व साईकिल दिवस” के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए एक साईकिल रैली आयोजित किया गया था। रैली का शुभारम्भ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रारम्भ होकर चौकाघाट, पाण्डेयपुर होते हुए मुंषी प्रेमचन्द जन्मस्थली लमही होकर वापस सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय पर सम्पन्न हुआ। रैली में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए और यह कार्यक्रम सफल रूप से सम्पन्न हुआ।
मातृ दिवस पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता साईकिल रैली रामेश्वर

आज मातृ दिवस के अवसर पर भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आज रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर से पर्यावरण संरक्षण जागरूकता साईकिल रैली निकाल कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण,पौध रोपण,प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के प्रति लोगो को जागरूक किया।रैली को अजीत सिंह अन्नू तिवारी,धनश्याम सिंह यादव,रत्नेश जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली हिरमपुर,भुईली,से होते हुए बरेमा दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुआ रैली में रंजीत तिवारी,प्रीतेश त्रिपाठी,मनीष पटेल,राजेश विश्वकर्मा,अभिषेक,नीलेश,विश्वजीत, जयदिप,किशन त्रिपाठी,अनुष्का, उजाला,सुप्रिया,अन्नू,रंजना,सपना,शुभम,रिशु ,लल्लू,आशू,शिवम,आशुतोष सिंह,मोनू सहित अन्य युवा शामिल रहे

22 अप्रैल 2023 भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था द्वारा पेड़ लगाने - पेड़ बचाने, जल-संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए एक साईकिल रैली आयोजित किया गया था।
आज, १५ अक्टूबर २०२२ को प्राथमिक विद्यालय बढ़ानी में सुधीर सिंह जी, अधयापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया !
राकेश नेमचंद छाजेड़ जी नोखा बीकानेर राजस्थान एवं सूरत गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर वृक्षारोपण का आयोजन, वृक्षों की देखभाल और लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं! उनका यह ईमानदार प्रयास हम सब के लिए एक प्रेरणा है! राकेशजी के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें "भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट रत्न २०२२-२३" से सम्मानित किया गया!7
आज भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से बरेमा गांव में हेमंत सिंह के घर के पास रंजीत तिवारी , हेमंत सिंह और अन्य लोगो द्वारा पौधों का रोपण किया गया।
आज दिनांक ७-८-२०२२ को वाराणसी के पर्यावरण प्रेमियों द्वारा पेड़ लगाने और पेड़ बचाने के लिए मलदाहिया चौराहे पर जागरूकता रैली निकाली गईं । वहाँ पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का भूमि फ़ाउंडेशन ट्रस्ट आभार व्यक्त करता हैं 🙏🙏
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली एवं अलीनगर थाना अधीक्षक श्यामा तिवारी एवं एस.ओ. के संज्ञान में अनिता कुशवाहा एवं छाया मौर्य रामनरेश कार्यकर्ता एवं श्री कृष्ण मोहन पांडे जी पर्यावरण प्रवक्ता द्वारा भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आम अमरूद निंबू एवं मीठी नीम के 50 पौधे लगवाए गए
दिनांक 7-7-2022 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जक्खिनी के प्रांगण में अध्यापको और बच्चो ने मिलकर भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से वृछा रोपन किया।
आभार 10-7-2022, दिन रविवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बैरक में अनेकों पौधे लगाए गए हैं, भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट उनके इस पहल के लिए आभार प्रकट करता है.
दिनांक 9-7-2022 को फतेहपुर उत्तमा गांव संभल जनपद के श्रीमनुदेवजी ने अपनी देखरेख में वृक्षारोपण कराया. भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट उनके इस नेक प्रयास के लिए धन्यवाद करता है!
दिनांक 7-7-2022 को फतेहपुर उत्तमा गांव, संभल जनपद के श्री मनुदेव जी ने ३५० पौधे अलग अलग जगह लगाए और वितरित किया! उनके सहकर्मियों द्वारा भी पौधे लगाए गए. भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से उन्होंने अपने विभाग के लोगो को पेड़ लगाओ पर चर्चा की और सभी का उत्साहवर्धन किया, भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट उनके इस उत्तम प्रयास के लिए आभारी है!!
भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की मुगलसराय संयोजक श्रीमती अनिता कुशवाहा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर बृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आज का कार्यक्रम 5-5-2022

भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिगरा स्टेडियम के खिलाडियों एवं अन्य लोगों को टीशर्ट और पौधों का वितरण किया गया! वहां उपस्थित सभी खिलाड़िओं ने पर्यावरण की देखभाल के लिए क्या कदम उठाये जा सकते हैं, इस पर अपने विचार प्रस्तुत किये|
भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट सदैव तत्पर है पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक बनाने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए!

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण प्रेमी आकांक्षा राय जी द्वारा बसंत ऐकडेमिक हाइट्स, पुराणी चुंगी शिवपुर, में अत्यंत ही उत्कृष्ट क्रायक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विद्यार्थिओं और शिक्षकों ने उमंग के साथ भाग लिया!

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण प्रेमी आकांक्षा राय जी द्वारा बसंत ऐकडेमिक हाइट्स, पुराणी चुंगी शिवपुर, में अत्यंत ही उत्कृष्ट क्रायक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विद्यार्थिओं और शिक्षकों ने उमंग के साथ भाग लिया!
आकांक्षा जी ने वृक्षों के महत्व को समझाया एवं तुलसी के पौधों का भी वितरण किया!
भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से उनके किये इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद!

विश्व जैव विविधता दिवस

एक ऐसा क्षेत्र जहां की जलवायु निर्धारित हो और उस प्राकृतिक क्षेत्र में जीव-जन्तु, वृक्ष और वनस्पतियां भिन्न भिन्न प्रकार की होती है। इसी विविधता को जैव विविधता कहते हैं।
1992 में ब्राजील के रियो डे जेनेरियो में आयोजित जैव विविधता सम्मेलन के अनुसार जैव विविधता की परिभाषा इस प्रकार है,”धरातलीय, महासागरीय एवं अन्य जलीय पारिस्थितिकीय तंत्रों में उपस्थित अथवा उससे संबंधित तंत्रों में पाए जाने वाले जीवों के बीच विभिन्नता जैव विविधता है।
“प्रतिवर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है। इसे ‘विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस’ भी कहते हैं। इसका प्रारंभ संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया था। हमारे जीवन में जैव विविधता का काफी महत्व है।
नैरोबी में 29 दिसम्बर 1992 को संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में जलवायु सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष वैश्विक स्तर पर जैव विविधता दिवस मनाया जाएगा। पहले इसे 29 मई को मनाने का निर्णय लिया गया था पर कुछ देशों के कठिनाइयां जाहिर की तो इसे 22 मई को मनाने पर सहमति बनी थी।

संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में मनाए जाने वाले सभी दिवसों के लिए एक विशेष थीम होती है। विविधताओं के संरक्षण के लिए और इस समस्या से सभी को जागरूक करने के लिए वर्ष 2022 की थीम है ‘हम समाधान का हिस्सा है’ (we are the part of solution)
प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव विविधता का महत्व देखते हुए ही जैव विविधता दिवस को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। नैरोबी में 29 दिसंबर 1992 को हुए जैव विविधता सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था, किंतु कई देशों द्वारा व्यावहारिक कठिनाइयां जाहिर करने के कारण इस दिन को 29 मई की बजाय 22 मई को मनाने का निर्णय लिया गया।

हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव विविधता में समृद्ध, टिकाऊ और आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें। जैव विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और तूफान आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है अत: हमारे लिए जैव विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी है।
लाखों विशिष्ट जैविक की कई प्रजातियों के रूप में पृथ्वी पर जीवन उपस्थित है और हमारा जीवन प्रकृति का अनुपम उपहार है। अत: पेड़-पौधे, अनेक प्रकार के जीव-जंतु, मिट्टी, हवा, पानी, महासागर-पठार, समुद्र-नदियां इन सभी प्रकृति की देन का हमें संरक्षण करना चाहिए, क्योंकि यही हमारे अस्तित्व एवं विकास के लिए काम आती है।
इसमें विशेष तौर पर वनों की सुरक्षा, संस्कृति, जीवन के कला शिल्प, संगीत, वस्त्र-भोजन, औषधीय पौधों का महत्व आदि को प्रदर्शित करके जैव विविधता के महत्व एवं उसके न होने पर होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना है।
भले ही हम इस बात पर गर्व करें कि मनुष्य प्रजाति किसी पर आश्रित नहीं, किंतु यह भी सत्य है कि ऐसे बहुत से कारण हैं जिनके लिए हम जैव विविधता पर निर्भर हैं। बैक्टीरिया से लेकर विशालकाय जीव-जंतु और वनस्पति मानव जीवन को सुगम बनाने के साथ ही विकास के सहभागी हैं। जैव विविधता दिवस (22 मई) पर पारिस्थितिकी और विकास में स्वावलंबन के समीकरण को समझ रहे।
किसी भी देश की संपन्नता दो ही बड़े स्तंभों से जानी जाती है। पहला, उसकी आर्थिक प्रगति और दूसरा, पारिस्थितिकी।

दिनांक 15-5-2022 को वाराणसी के खिड़कियाँ घाट पर १०० पेड़ लगाया गया ।

आज दिनांक १५ मई २०२२ को वाराणसी के खिड़कियाँ घाट पर १०० पेड़ जिसमें तुलसी , मीठी नीम ,सम्मी का पेड़ और आँवला वितरण किया गया ,जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलायें और पुरुष शामिल हुए और कुछ पेड़ घाट पर गमले मे भी लगाया गया ।
यह कार्यक्रम गोवर्धन पूजा समिति और भूमि फ़ाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया !

दिनांक 24-4-2022 को भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की चंदौली जिला संयोजक अनिता कुशवाहा जी द्वारा मीठी नीम के पौधों का वितरण किया गया।

दिनांक २४/४/२०२२ को भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की चंदौली जिला संयोजक अनिता कुशवाहा जी द्वारा मीठी नीम के पौधों का वितरण किया गया जिसमे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की उत्साहपूर्ण सहभागिता को देखते हुए एक बेहतर और हरे भरे पर्यावरण की आशा और भी दृढ़ होती दिखाई दी. कार्यक्रम में उपस्थित हर व्यक्ति ने वृक्षों और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारिओं के निर्वहन की प्रतिज्ञा ली!
भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से अनीता कुशवाहा जी की कोशिश और लोगों की सहभागिता एक अच्छे भविष्य के निर्माण की ओर एक कदम है.

भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की चंदौली जिला संयोजक अनिता कुशवाहा जी द्वारा मीठी नीम के पौधों का वितरण किया गया।

भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की चंदौली जिला संयोजक अनिता कुशवाहा जी द्वारा मीठी नीम के पौधों का वितरण किया गया साथ ही वृक्षारोपण और विभ्भिन्न प्रकार के पौधों और वृक्षों का हमारे जीवन में महत्तव के बारे में लोगों को समझाया.

शादी के शुभ अवसर पर भूमि फाउंडेशन चंदौली जिला संयोजक अनिता कुशवाहा जी (समाज सेवी)के द्वारा तुलसी के पौधा भेंट।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के दुल्हन पैलेस में श्री शिवनाथ गुप्ता के पुत्र सागर गुप्ता जी के शादी के शुभ अवसर पर भूमि फाउंडेशन चंदौली जिला संयोजक अनिता कुशवाहा जी (समाज सेवी)के द्वारा तुलसी के पौधा भेंट देकर सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की शुभकामना दी उन्होंने बताया कि घर में किसी प्रकार के अन्न और धन की कमी नहीं रहती है तुलसी का धार्मिक महत्व तो माना ही गया है साथ ही इसमें बहुत सारे औषधीय गुण भी होते हैं। तुलसी का पौधा देने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है . अनीताजी क्षेत्रीय महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं एवं सामाजिक कार्यों को साथ में कदम मिलाकर जिले में हरियाली लाने का प्रयास कर रही हैं .

आगामी आने वाले मानसून सत्र में बृक्षारोपण और पर्यावरण के सोधन हेतु क्या कार्य करना है उसपर चर्चा हुई।

आज दिनांक ३ – ०४- २०२२ को भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न हुई।आगामी आने वाले मानसून सत्र में बृक्षारोपण और पर्यावरण के सोधन हेतु क्या कार्य करना है उसपर चर्चा हुई।
बैठक में पिंडरा, हरहुआ, वाराणसी महानगर,सेवापुरी ब्लॉकों के संयोजक ,मंडल वाराणसी और पूर्वांचल के संयोजक शामिल हुए।

भारतीय नववर्ष मिलन समारोह नूतन वर्षाभिनंदन सम्वत 2079 कार्यक्रम में भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी द्वारा 101 मीठी नीम के पौधे का वितरण किया गया।

आज दिनांक 03/04/2022 दिन रविवार को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन और एग्रो पार्क इंडस्ट्री वेलफेयर सोसायटी करखिआव वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में श्री देव भट्टाचार्य(अध्यक्ष, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन वाराणसी) के आवास पर आयोजित भारतीय नववर्ष मिलन समारोह नूतन वर्षाभिनंदन सम्वत 2079 कार्यक्रम में भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी द्वारा 101 मीठी नीम के पौधे का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पंकज सिंह, सुधीर सिंह और अमित उपाध्याय की उपस्थिति रही।
भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट
वाराणसी

भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी द्वारा 126 घंटे 5 मिनट लगातार कत्थक नृत्य करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली और यश भारती पुरस्कार से सम्मानित सोनी चौरसिया जी की उपस्थिति में

दिनांक 7/11/ 2021 को प्रातः 8: परमानंदपुर (शिवपुर) वाराणसी में भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी द्वारा 126 घंटे 5 मिनट लगातार कत्थक नृत्य करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली और यश भारती पुरस्कार से सम्मानित सोनी चौरसिया जी की उपस्थिति में पर्यावरण प्रदूषण रूपी विश्वव्यापी समस्या से मुक्ति पाने के लिए आम,अमरूद, आंवला आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया जिसमें क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के संपर्क प्रमुख श्री एम.एन. पांडे जी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत के प्रांत संयोजक श्रीमान कृष्ण मोहन जी और एडवोकेट एके उपाध्याय जी सहित अनेक लोगों ने पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया

दिनांक ६-११-२०२१ को ग्राम शभा पचोलीपुर में पेड़ लगाने का कार्य हुआ ! जिसमें गाँव वालों का पूर्ण सहयोग मिला !

दीपावली के शुभअवसर पर मिर्जामुराद, खरगुपुर और तेंदुई ग्राम सभा में कई प्रकार क़े पेड़ लगायें गये ! जिसमें प्रमुख रूप से सुधीर सिंह , रोशन पांडे,दीपक मिश्रा,पंकज मिश्रा ,अतुल सिंह और कई ग्रामीण लोग उपस्थित रहें
दीपावली के शुभअवसर पर मिर्जामुराद, खरगुपुर और तेंदुई ग्राम सभा में कई प्रकार क़े पेड़ लगायें गये ! जिसमें प्रमुख रूप से सुधीर सिंह , रोशन पांडे,दीपक मिश्रा,पंकज मिश्रा ,अतुल सिंह और कई ग्रामीण लोग उपस्थित रहें

प्रकृति के प्रति आदर का भाव ही दिलाएगा पर्यावरण प्रदूषण रूपी विश्वव्यापी संकट से मुक्ति मिलेगी

दिनांक 26/10/ 2021 को समय प्रातः 11:00 बजे अमृता देवी स्मृति प्रकृति पूजन कार्यक्रम (संगोष्ठी) एवं सम्मान समारोह का आयोजन भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी द्वारा * श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य *डा. मुक्ता पांडे जी एवं सोनी चौरसिया जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अमृता देवी पर विषय रखते हुए *श्रीमान कृष्णमोहन जी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण जिसके अंतर्गत मिट्टी, पानी, हवा, ध्वनि प्रदूषण आता है आज चारों अत्यधिक प्रदूषित हो चुके हैं कहीं की मिट्टी को खोदिए शुद्ध मिट्टी नहीं मिलेगी कहीं का जल लीजिए शुद्ध नहीं मिलेगा, हवा कहीं शुद्ध नहीं मिलेगा और कहीं शांति नहीं मिलेगी अर्थात शोर-शराबा का माहौल है ।। ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी आग का गोला बनता जा रहा है, पानी जहरीला होता जा रहा है। हवा में ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा अत्यधिक है ऐसी स्थिति में संपूर्ण मानव जाति को ग्लोबल वार्मिंग की मार झेलनी पड़ रही है दूषित जल प्रयोग सब की मजबूरी है मिट्टी जहरीली होने के कारण कोई भी खाद्य पदार्थ शुद्ध नहीं रह गए हैं। ध्वनि प्रदूषण के कारण कहीं भी शांति और सुकून का वातावरण नहीं है ऐसी स्थिति में अमृता देवी का स्मरण और उनके कार्यों का अनुसरण हम सबको इस विश्वव्यापी जटिल समस्या से मुक्ति दिलाएगा अमृता देवी ने जिनकी आयु मात्र 42 वर्ष थी 1730 में हरे पेड़ों को बचाने के लिए अपने सहित अपने तीन पुत्रियों जिनकी आयु 8 ,10 और 12 वर्ष की अपने सिर को कटवा दिया था और उनका अनुसरण करते हुए 363 लोग बलिदान हुए थे हरे पेड़ों को बचाने के लिए जिसमें 71 नारी शक्तियां थी विश्व पर्यावरण के इतिहास में इतना बड़ा बलिदान आज तक नहीं हुआ है यह संपूर्ण नारी जगत ही नहीं तो मानव जाति के लिए गौरव की बात है कि हमारे पूर्वजों ने हमारे भलाई के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। क्रोना के दूसरे लहर में सबसे अधिक ऑक्सीजन के लिए ही हाहाकार मचा हुआ था ऑक्सीजन हमें पेड़ों से ही मिलते हैं जो पृथ्वी पर न्यूनतम से भी न्यूनतम स्थिति में है पर्यावरण प्रदूषण रूपी विश्वव्यापी जटिल समस्या से मुक्ति पृथ्वी पर हरियाली बढ़ाने से ही मिलेगी इसलिए श्री कृष्ण मोहन जी ने लोगों से आग्रह किया कि जितना भी हो सके हमें पृथ्वी पर हरियाली को बढ़ाने के लिए पेड़ों की सुरक्षा का मुकम्मल प्रबंध करने के बाद अधिक से अधिक रोपण और उसकी चिंता करना आवश्यक है क्योंकि हमारे बिना पेड़ तो जीवित रह लेंगे लेकिन पेड़ के बिना हम जीवित नहीं रह पाएंगे।और अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने *पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ मानव जाति को बचाओ का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य डा.मुक्ता पांडे जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य करने का आह्वान किया ताकि पर्यावरण को नष्ट होने से बचाया जा सके कार्यक्रम का शुभारंभ डा. मुक्ता जी सोनी चौरसिया जी चंद्र भूषण जी शिक्षिका रेखा जी और सम्मानित होने वाली कक्षा 10 की छात्रा शांभवी टंडन के द्वारा विश्व शांति के लिए वैदिक मंत्रोचार, वृक्ष आरती के साथ ही प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों शांभवी टंडन को अंग वस्त्र प्रमाण पत्र और तुलसी का पौधा देकर के सम्मानित करने के साथ-साथ ने पौधे को रक्षा सूत्र बांधकर के प्रकृति अर्थात पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में चंद्र भूषण जी विद्यालय की शिक्षिका रेखा जी यश भारती पुरस्कार से सम्मानित सोनी चौरसिया जी और विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. मुक्ता पांडे जी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट सोनभद्र, चोपन नगर (इकाई) की सावित्री जी और विद्या शंकर जी एवं राजेश अग्रहरी जी के प्रयत्न से ग्रामवासी सेवाश्रम चोपन नगर में संपन्न हुआ।

पर्यावरण प्रदूषण जिसके अंतर्गत मिट्टी, पानी, हवा, ध्वनि प्रदूषण आता है आज चारों अत्यधिक प्रदूषित हो चुके हैं कहीं की मिट्टी को खोदिए शुद्ध मिट्टी नहीं मिलेगी कहीं का जल लीजिए शुद्ध नहीं मिलेगा, हवा कहीं शुद्ध नहीं मिलेगा और कहीं शांति नहीं मिलेगी अर्थात शोर-शराबा का माहौल है ।। ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी आग का गोला बनता जा रहा है, पानी जहरीला होता जा रहा है। हवा में ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा अत्यधिक है ऐसी स्थिति में संपूर्ण मानव जाति को ग्लोबल वार्मिंग की मार झेलनी पड़ रही है दूषित जल प्रयोग सब की मजबूरी है मिट्टी जहरीली होने के कारण कोई भी खाद्य पदार्थ शुद्ध नहीं रह गए हैं। ध्वनि प्रदूषण के कारण कहीं भी शांति और सुकून का वातावरण नहीं है ऐसी स्थिति में अमृता देवी का स्मरण और उनके कार्यों का अनुसरण हम सबको इस विश्वव्यापी जटिल समस्या से मुक्ति दिलाएगा अमृता देवी ने जिनकी आयु मात्र 42 वर्ष थी 1730 में हरे पेड़ों को बचाने के लिए अपने सहित अपने तीन पुत्रियों जिनकी आयु 8 ,10 और 12 वर्ष की अपने सिर को कटवा दिया था और उनका अनुसरण करते हुए 363 लोग बलिदान हुए थे हरे पेड़ों को बचाने के लिए जिसमें 71 नारी शक्तियां थी विश्व पर्यावरण के इतिहास में इतना बड़ा बलिदान आज तक नहीं हुआ है यह संपूर्ण नारी जगत ही नहीं तो मानव जाति के लिए गौरव की बात है कि हमारे पूर्वजों ने हमारे भलाई के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। क्रोना के दूसरे लहर में सबसे अधिक ऑक्सीजन के लिए ही हाहाकार मचा हुआ था ऑक्सीजन हमें पेड़ों से ही मिलते हैं जो पृथ्वी पर न्यूनतम से भी न्यूनतम स्थिति में है पर्यावरण प्रदूषण रूपी विश्वव्यापी जटिल समस्या से मुक्ति पृथ्वी पर हरियाली बढ़ाने से ही मिलेगी इसलिए विद्याशंकर जी ने लोगों से आग्रह किया कि जितना भी हो सके हमें पृथ्वी पर हरियाली को बढ़ाने के लिए पेड़ों की सुरक्षा का मुकम्मल प्रबंध करने के बाद अधिक से अधिक रोपण और उसकी चिंता करना आवश्यक है क्योंकि हमारे बिना पेड़ तो जीवित रह लेंगे लेकिन पेड़ के बिना हम जीवित नहीं रह पाएंगे।और अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने *पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ मानव जाति को बचाओ का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व शांति के लिए वैदिक मंत्रोचार, वृक्षा आरती के साथ ही प्रारंभ हुआ। विद्या शंकर जी और सावित्री जी ने सभी आगंतुकों के प्रतिनिधि के रूप में पौधे को रक्षा सूत्र बांधकर के उसे बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजेश अग्रहरी जी धर्मेंद्र सिंह जी सावित्री जी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

अमृता देवी स्मृति प्रकृति वंदन कार्यक्रम (संगोष्ठी)

दिनांक 6/10/ 2021 को संत शिरोमणि रविदास पार्क मिर्ज़ापुर नगर में प्रातः 7:00 से अमृता देवी स्मृति प्रकृति वंदन कार्यक्रम (संगोष्ठी) का आयोजन विष्णु पांडे जी और शरद दुबे जी के प्रयत्न से भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट मिर्जापुर इकाई द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम में अमृता देवी पर विषय रहते हुए श्रीमान कृष्णमोहन जी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण जिसके अंतर्गत मिट्टी, पानी, हवा, ध्वनि प्रदूषण आता है आज चारों अत्यधिक प्रदूषित हो चुके हैं कहीं की मिट्टी को खोदिए शुद्ध मिट्टी नहीं मिलेगी कहीं का जल लीजिए शुद्ध नहीं मिलेगा, हवा कहीं शुद्ध नहीं मिलेगा और कहीं शांति नहीं मिलेगी अर्थात शोर-शराबा का माहौल है ।। ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी आग का गोला बनता जा रहा है, पानी जहरीला होता जा रहा है। हवा में ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा अत्यधिक है ऐसी स्थिति में संपूर्ण मानव जाति को ग्लोबल वार्मिंग की मार झेलनी पड़ रही है दूषित जल प्रयोग सब की मजबूरी है मिट्टी जहरीली होने के कारण कोई भी खाद्य पदार्थ शुद्ध नहीं रह गए हैं। ध्वनि प्रदूषण के कारण कहीं भी शांति और सुकून का वातावरण नहीं है ऐसी स्थिति में अमृता देवी का स्मरण और उनके कार्यों का अनुसरण हम सबको इस विश्वव्यापी जटिल समस्या से मुक्ति दिलाएगा अमृता देवी ने जिनकी आयु मात्र 42 वर्ष थी 1730 में हरे पेड़ों को बचाने के लिए अपने सहित अपने तीन पुत्रियों जिनकी आयु 8 ,10 और 12 वर्ष की अपने सिर को कटवा दिया था और उनका अनुसरण करते हुए 363 लोग बलिदान हुए थे हरे पेड़ों को बचाने के लिए जिसमें 71 नारी शक्तियां थी विश्व पर्यावरण के इतिहास में इतना बड़ा बलिदान आज तक नहीं हुआ है यह संपूर्ण नारी जगत ही नहीं तो मानव जाति के लिए गौरव की बात है कि हमारे पूर्वजों ने हमारे भलाई के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। क्रोना के दूसरे लहर में सबसे अधिक ऑक्सीजन के लिए ही हाहाकार मचा हुआ था ऑक्सीजन हमें पेड़ों से ही मिलते हैं जो पृथ्वी पर न्यूनतम से भी न्यूनतम स्थिति में है पर्यावरण प्रदूषण रूपी विश्वव्यापी जटिल समस्या से मुक्ति पृथ्वी पर हरियाली बढ़ाने से ही मिलेगी इसलिए शरद दुबे जी ने लोगों से आग्रह किया कि जितना भी हो सके हमें पृथ्वी पर हरियाली को बढ़ाने के लिए पेड़ों की सुरक्षा का मुकम्मल प्रबंध करने के बाद अधिक से अधिक रोपण और उसकी चिंता करना आवश्यक है क्योंकि हमारे बिना पेड़ तो जीवित रह लेंगे लेकिन पेड़ के बिना हम जीवित नहीं रह पाएंगे।और अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने *पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ मानव जाति को बचाओ का संकल्प लिया।

आज भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सन मारिनो अकेडमी जगदीश सराय, चंदौली में बृक्षरोपण का कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ ओमप्रकाश जी प्रोफेसर पत्रकारिता विभाग, म0गा0 काशी विद्यापीठ वाराणसी, विद्यालय प्रबंधक,कृष्ण मोहन जी,अमित उपाध्याय एडवोकेट के साथ बहुत लोग सम्मलित हुए।

हरसुब्रम्ह बाबा के देव स्थान परिसर में 20 बृक्ष आम और 5 बृक्ष बरगद का रोपण किया गया

पिंडरा ब्लॉक संयोजक श्री अतुल कुमार सिंह जी के नेतृत्व में आज दिनांक
05.09.2021को ग्राम सभा भोपतपुर के हरसुब्रम्ह बाबा के देव स्थान परिसर में
20 बृक्ष आम और 5 बृक्ष बरगद का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामप्रधान भोपतपुर, विंध्याचल मंडल संयोजक श्री कृष्णमोहन जी,वाराणसी मंडल संयोजक अमित उपाध्याय एडवोकेट, अभय सिंह एडवोकेट, हमारे भविष्य के निर्माता मास्टर अर्जुन सिंह के साथ ग्रामसभा के सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।जी,वाराणसी मंडल संयोजक अमित उपाध्याय एडवोकेट, अभय सिंह एडवोकेट, हमारे भविष्य के निर्माता मास्टर अर्जुन सिंह के साथ ग्रामसभा के सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Join Mailing List

Sign up and get all the latest, ad-free reviews and news sent to your inbox.