Campaigns
अभियान (Campaigning)
भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित अभियान अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लिया गया वह कदम हैं, जो लक्ष्य की प्राप्ति के बिन अब नहीं रुकेंगे। इन्हीं अभियानों के द्वारा हमने कई वृक्षों को रोपित किया है, इन्हीं अभियानों के द्वारा हमने कई स्थानों पर पृथ्वी को पॉलिथीन रहित बनाया है। यही अभियान वह सीढ़ी है जो हमें अनेक लोगों को पृथ्वी को बेहतर और हरित बनाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करते हैं।
Vasundhara
One of our campaigns was named Vasundhara. Events that took place in the campaign were,
- Planting saplings of mango, Banyan and other such species.
- Volunteer involvement for planting the saplings.
- Donations were gathered from the local residents.
- Street show was organised by our team to create awareness among people.
एक पृथ्वी पॉलिथीन बिन
एक पृथ्वी पॉलिथीन बिन, भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कराया गया एक अभियान है। इस अभियान के अंतर्गत हमने निम्न कार्य संपन्न किए,
- हमने कई इलाकों में जाकर वहां से की गई पॉलिथीन की वस्तुओं को एकत्र किया।
- इन एकत्रित पॉलिथीन की वस्तुओं को, हमारे कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी दल ने, इन पदार्थों को सही स्थान पर रीसायकल करने के लिए दिया।
- इसी अभियान में हमारे कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों मौजूदा स्थान को सर्वोत्तम रूप से स्वच्छ करना निश्चित किया।
पेड़ लगा करो सुरक्षित धरा
हमारे कई अभियानों में से एक अभियान, पेड़ लगा करो सुरक्षित धरा, हमारे भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक मंडल में संपन्न कराया गया। इस अभियान के चलते निम्नलिखित कार्य संपूर्ण किए गए:
- इस अभियान के तहत हमने एक नाट्य रूपांतरण के द्वारा पेड़ों के फायदों को आम जनता तक पहुंचाया। her such species.
- इस अभियान में 60 पौधों का रोपण स्थानीय लोगों द्वारा, भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट से पौधे लेकर, किया गया।
- अनेक स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर हमारी सहायता की तथा धरती के स्वच्छ होने के महत्व को समझा।
Green planet Happy planet
There is no denying that, green planet is a happy planet. With the same thought process we organised a campaign named, Green Planet Happy Planet. The campaign included the below activities,
- A skit on the importance of green earth was performed by the students of a nearby school that we coordinated with.
- The enthusiastic children were very happy seeking donations with the volunteers of our organisation.
- The kids and many local people together helped us clean their surroundings.
- We made sure to help people understand the harmful effects of plastic.
- There was an activity included where paper bags were made by both the children and people from our organisation. This is to ensure less use of plastic bags.