Campaigns

अभियान (Campaigning)

भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित अभियान अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लिया गया वह कदम हैं, जो लक्ष्य की प्राप्ति के बिन अब नहीं रुकेंगे। इन्हीं अभियानों के द्वारा हमने कई वृक्षों को रोपित किया है, इन्हीं अभियानों के द्वारा हमने कई स्थानों पर पृथ्वी को पॉलिथीन रहित बनाया है। यही अभियान वह सीढ़ी है जो हमें अनेक लोगों को पृथ्वी को बेहतर और हरित बनाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करते हैं।

Vasundhara

One of our campaigns was named Vasundhara. Events that took place in the campaign were,

एक पृथ्वी पॉलिथीन बिन

एक पृथ्वी पॉलिथीन बिन,‌ भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कराया गया एक अभियान है। इस अभियान के अंतर्गत हमने निम्न कार्य संपन्न किए,

पेड़ लगा करो सुरक्षित धरा

हमारे कई अभियानों में से एक अभियान, पेड़ लगा करो सुरक्षित धरा, हमारे भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक मंडल में संपन्न कराया गया। इस अभियान के चलते निम्नलिखित कार्य संपूर्ण किए गए:

Green planet Happy planet

There is no denying that, green planet is a happy planet. With the same thought process we organised a campaign named, Green Planet Happy Planet. The campaign included the below activities,