स्वयं सेवा (Volunteering)

कोई भी व्यक्ति जो स्वयं सेवा में रुचि रखता हो उसका भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट पूर्ण ह्रदय के साथ स्वागत करता है। जिस प्रकार बूंद बूंद कर समंदर भरता है उसी प्रकार जैसे-जैसे स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ती जाएगी हमारी पृथ्वी का बचाव करना और आसान होता जाएगा। स्वयं सेवा अत्यंत आवश्यक है लोगों को मानवता तथा पृथ्वी के विकास के लिए प्रेरित करने हेतु। हर स्वयंसेवक ईंट है उस मकान की जिसमें धरती पलेगी पहली सी।

Become a volunteer With Us

Call now for Volunteering with us

हमारे एक है दोनों,
कर्म और धर्म,
पेड़ लगाना हमारा कर्म,
पृथ्वी को खुशहाल बनाना हमारा धर्म।

भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़े, मानवता से जुड़े, ‌ वृक्षारोपण करें, ‌ पृथ्वी को पुनः आभूषणों से सुसज्जित करें। चलिए साथ मिल हम और आप वातावरण को पॉलीथिन मुक्त करें। इस अभियान में एकजुट हों, हम और आप मिलकर नए लोगों से सहयोग लेते चलें। सभी पृथ्वी वासियों का सहयोग, बनाएगा पृथ्वी को निरोग।